बॉडी शेप के अनुसार पहनेंगी ब्लाउज तो आपके लुक में लग जाएंगे चार चांद

फ्रेंड्स, सभी का बॉडी टाइप अलग होता है तो ब्लाउज का डिज़ाइन भी उसी के हिसाब से होना चाहिए। वैसे गोल और चौकोर नेकलाइन सभी पर अच्छी लगती है।


अगर आप स्लिम हैं तो आप पर सभी तरह की नेकलाइन अच्छी लगेगी। आप पर गोल, चौकोर, ओवल और डायमंड शेप अच्छे लगेंगे, सिल्क और वेलवेट के फैब्रिक आप के लुक में चार चांद लगा देंगे।

Third party image reference
अगर कंधों की चौड़ाई कम है तो आप कोल्ड शोल्डर ब्लाउज ना पहनें, ऑफ शोल्डर आप पर अच्छा लगेगा। ये आपके कंधों को चौड़ा दिखाने में मदद करेंगे।

Third party image reference
चौड़े कंधे वाली महिलाओं को कट स्लीव्स, नेट या ट्रांसपेरेंट स्लीव्स वाले ब्लाउज नहीं पहनने चाहिए इससे बाजू और ज्यादा हैवी लगेंगी, आप पर लॉन्ग स्लीव्स और डीप नेक वाले ब्लाउज ज्यादा अच्छे लगेंगे।

Third party image reference
लंबी गर्दन वाली स्लिम महिलाओं पर हाईनेक कॉलर वाले ब्लाउज़ अच्छे लगते हैं। लेकिन अगर आपकी गर्दन छोटी है और चेहरा भारी है तो कॉलर वाले ब्लाउज़ नहीं पहनने चाहिए।

Third party image reference
अगर आप का वजन सामान्य से ज्यादा है तो आप प्रिंटेड ब्लाउज की जगह प्लेन और डार्क कलर के ब्लाउज पहनें ब्लाउज की नेकलाइन गोल या वी शेप होगी तो अच्छी लगेगी।