अगर आपका वजन ज्यादा हैं और आप साड़ी में स्लिम दिखना चाहतीं हैं तो ये पोस्ट जरुर देखें

नमस्कार दोस्तों |मैं हूँ आपका दोस्त आर के बाबा,आप पहले पीले रंग के आइकॉन पर क्लिक करके आर के बाबा न्यूज़ को फोलो करे,आर के बाबा न्यूज़ में मैं आपके लिए फैशन से जुड़ी पोस्ट डालता हूँ,उम्मीद करता हूँ आपको वो पसंद आती होगी,साड़ी हर लड़की और महिला को पहनना पसंद हैं और सभी चाहतें हैं की साड़ी में वो स्लिम दिखें तो आज हम आपके लिए लायें हैं कुछ टिप्स जिनको ध्यान में रखकर आप साड़ी में स्लिम लुक पा सकतीं हैं|
साड़ी बांधते वक़्त आप ये ध्यान रखें की साड़ी कमर पर से ज्यादा मोटी ना लगें,कमर पर साड़ी पतली लगें इसके लिए आप साड़ी की पलिट्स को पतला बनाएं उन्हें ज्यादा मोटा बनाएगी तो आप मोटी लगेंगी|

Third party image reference
अगर आपका वजन ज्यादा हैं तो आप हैवी वर्क और बहुत ज्यादा डिज़ाइन बनी हुई साड़ी ना पहनें,आप लाइट कपडें वाली साड़ी पहनें और साड़ी का कलर भी लाइट ही चुनें|

Third party image reference
साड़ी खरीदते समय ये जरुर ध्यान दे की साड़ी का कपडा हल्का हो,हलके कपडे की साड़ी आपको पहननें में कम्फर्ट लगेगी और साथ ही दिखने में ये कपडा स्लिम होता हैं,तो ये थे कुछ टिप्स जिनको ध्यान में रखकर आप स्लिम लुक पा सकती हैं|