रोज रात को नाभि में नारियल तेल लगाने से होंगे ये बड़े फायदे

दोस्तों वैसे तो नारियल का तेल हर तरह से फायदेमंद है चाहे खाने की बात हो या लगाने की नारियल  का तेल फायदा ही करता है खाया जाए तो बालों को काला करता है और जोड़ों के दर्द से राहत देता है और लगाओ तो मांसपेशियों को मजबूत करने के साथ साथ बेदाग त्वचा भी देता है । ऐसे कई फायदे हैं जिनके बारे में लगभग -लगभग सभी लोग जानते है पर आज हम आपको ऐसे रहस्य के बारे में बताएँगे  जिसमें इस तेल को  नाभि पर लगाने से क्या क्या चमत्कारी फायदे होते  हैं ? आइये जानते हैं उन फ़ायदों के बारें में की क्या हैं वो फायदे ?

  • नारियल का तेल या सोयाबीन का तेल अगर आप सोने से पहले नाभि पर लगते हैं तो आपको जोड़ों के दर्द हड्डियों के दर्द से छुटकारा मिलता है । साथ ही मानसिक तनाव भी खत्म करता है ।

  • रात को सोने से पहले नारियल का तेल नाभि पर लगा कर सोने से कमर दर्द में आराम मिलता है और बालों का झड़ना भी बंद हो जाता है । बालों को झड़ने से रोकने का यह बहुत अच्छा इलाज है ।
  • सोने से पहले नारियल का तेल नाभि पर लगाने से सिर दर्द और पेट दर्द से भी छुटकारा मिलता है और नींद भी अच्छी  आती है ।

  • अगर आपको बार बार चेहरे पे फुंसियों की शिकायत होती है तो रात को रोज नाभि पर नारियल का तेल लगा कर सोएँ इससे फुंसियाँ नहीं होगी और अगर है तो खत्म होने लगेगी ।