ब्राइड की मेकअप किट में जरूर होनी चाहिए ये 23 चीजें, देखें लिस्ट

ब्राइड की मेकअप किट में जरूर होनी चाहिए ये 23 चीजें, देखें लिस्ट

बचपन से ही लड़कियां अपनी मां की मेकअप कि को देखकर खुश होती हुई बड़ी होती हैं। उस मेकअप किट में बिंदी, लिपस्टिक, फेस पाउडर, काजल जैसी चीजें ना सिर्फ देखना बल्कि ट्राई भी करना उनका शौक होता था। ऐसा करने पर मां से डांट भी पड़ती थी मगर फिर भी उस किट से दूरी बनाना मुश्किल था। आजकल के मॉडर्न जमाने में 12-13 वर्ष की लड़कियां ही बेसिक मेकअप करने लगी हैं।

कॉलेज शुरू होने तक तो पूरा मेकअप करना सीख जाती हैं। तो फिर शादी तक तो लड़कियां मेकअप एक्सपर्ट बन ही जाती हैं। मगर आप कितनी ही एक्सपर्ट क्यूं ना हों लेकिन जब अपनी ब्राइडल किट बनाएं तो उसमें सभी जरूरी सामान रखें। चलिए आपको उन 21 चीजों के बारे में जो आपको मेकअप किट में जरूर रखनी हैं। ये सबसे अधिक काम आती हैं। 

1) कंघी/हेयर ब्रश - ये ऐसी चीज है जो सबसे पहले मेकअप किट में रखनी चाहिए। क्यूंकि इसकी कमी से परेशानी हो जाएगी

2) नेल पेंट - कुछ हलके रंग, कुछ गहरे और अगर ग्लिटर वाले नेल पेंट पसंद हैं तो वो भी रखें। कम से कम 7-8 रखें

3) नेल पेंट रिमूवर - इसकी आपको काफी जरूरत पड़ेगी। इसके साथ कॉटन बॉल्स भी रखें

4) फेस प्राइमर - प्राइमर एक ऐसी चीज है जो आपकी स्किन और मेकअप के बीच एक ब्रिज की तरह काम करती है ताकि मेकअप जल्दी निकल ना जाए

5) फाउंडेशन - प्राइमर के ठीक बाद फाउंडेशन लगाया जाता है। यह स्किन को इवन टोन देता है

ब्राइड की मेकअप किट में जरूर होनी चाहिए ये 23 चीजें, देखें लिस्ट

6) कंसीलर - फाउंडेशन के बाद चेहरे पर हाईलाइट हो रहे दाग, धब्बे, एक्ने, डार्क सर्कल, इन्हें छिपाने के लिए कंसीलर जरूरी है

7) BB क्रीम -  जब आप जल्दी में हों और फाउंडेशन-कंसीलर लगाने का टाइम ना हो तो बीबी क्रीम मदद करेगी

8) फेस पाउडर - मेकअप को सेट करने के लिए फेस पाउडर की जरूरत पड़ती है। इस इपनी स्किन टोन के हिसाब से ही लें

9) ब्लश - मेकअप किट में कम से कम दो शेड के ब्लश रखें। क्योंकि एक समय के बाद आप एक से बोर हो जाएँगी

10) ब्रोंजर - चेहरे पर एक खास चमक और आपके चीक्स को और भी उभारने के लिए ब्रोंजर जरूरी है

ब्राइड की मेकअप किट में जरूर होनी चाहिए ये 23 चीजें, देखें लिस्ट

11) आई लाइनर - इसके बिना आई मेकअप अधूरा है। आप आंखों पर कुछ और करें या ना करें लेकिन अकेला आई लाइनर ही लुक बदल सकता है

12) काजल - आई लाइनर से भी ज्यादा जरूरी है काजल जिसे रोज इस्तेमाल किया जाता है। कम से कम 2 काजल किट में रखें

13) आई शैडो पैलेट - अगर ड्रेस के साथ मैचिंग आई मेकअप पसंद है तो कलर वाली आई शैडो पैलेट लें नहीं तो न्यूड शेड्स वाली लें

14) मस्कारा - आंखों को ड्रामेटिक लुक देने के लिए मस्कारा जरूर लगाएं। वाटरप्रूफ मस्कारा लें

15) लिप बाम - लिपस्टिक से बहे ज्यादा जरूरी है कि आप अपनी किट में लिप बाम रखें। होंठों की स्किन की केयर के लिए रोजाना इसका इस्तेमाल जरूरी है

ब्राइड की मेकअप किट में जरूर होनी चाहिए ये 23 चीजें, देखें लिस्ट

16) लिपस्टिक - लाइट से लेकर डार्क, हर तरह की लिपस्टिक रखें। कोशिश करें सारी मैट हों। 5 से 6 लिपस्टिक रखें

17) लिप लाइनर - अगर लिपस्टिक लगाने में दिक्कत होती है तो सभी लिपस्टिक के हिसाब से 2 कॉमन कलर के लिप लाइनर रखें

18) हेयर पिंस, एक्सेसरीज - कलचर, हेयर पिन, टिक-टैक पिन, जूड़ा पिन, इस तरह की इम्पोर्टेन्ट हेयर एक्सेसरीज रख लें

19) सिन्दूर - सूखा या फिर लिक्विड, जिस तरह का भी आप पसंद करें, वह सिन्दूर रख लें

20) बिंदी - अलग अलग साइज़ और डिजाईन के बिंदी के 4-5 पत्ते रख लें। अगर बिंदी लगाना नहीं पसंद फिर भी एक पैकेट रख लें

ब्राइड की मेकअप किट में जरूर होनी चाहिए ये 23 चीजें, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें: 

21) मेकअप रिमूवर - मेकअप निकालने के लिए पानी की बजाय मेकअप रिमूवर इस्तेमाल करने से पूरा मेकअप निकल भी जाता है और त्वचा भी सही रहती है

22) स्किन केयर प्रोडक्ट्स - सनस्क्रीन, मॉइस्चराइजर, डे क्रीम, नाईट क्रीम, स्किन केयर की ये चीजें जरूर रख लें

23) मेकअप ब्रश - अगर प्रोफेशनल मेकअप आता हो तो ब्रश का बड़ा सेट लें नहीं तो बेसिक 5-6 ब्रश वाला सेट काफी होगा