घर की रसोई में छुपा है आपकी सेहत का राज, एक बार जरूर पढ़ें

हेल्थ डेस्क। मित्रों आपके घर की रसाई में भी आपकी सेहत का राज छुपा हुआ है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बतां दे कि आज हम आपको हमारी इस पोस्ट के माध्यम से रसोईघर में छुपी दवाईयों के बारें में बतायेंगे।
हल्दी



 दोस्तों हम आपको बतां दे कि यदि आपने खूब तीखा तेल वाला भोजन लिया है जिससे आपके पेट में जलन होने लग गयी ​हैं तो आप तुरंत थोड़ी हल्दी खा लें। आपको पेट की जलन में आराम मिलेगा।
लौंग


हम आपको बतां दें कि अगर आपके दाँत में दर्द हो रहा हो तो आप लौंग के तेल की दो बूंद रूई के फाहे पर डाले और उसे दर्द वाले दांत पर रख लें। यदि लौंग का तेल न हो तो पूरी लौंग को दर्द वाले हिस्से के वहां दबा दें। ऐसा करने से आपको दांतों के दर्द में आरम मिलेगा।
अदरक


आपको यह जानकर खुशी होगी कि रसोईघर में मिलने वाले अदरक में ‘थ्रोम्बोक्सेन ए-2’ नामक तत्व पाया जाता है। यह तत्व आपकी रक्त-वाहिकाओं को खराब करने वाले तत्त्वों को नष्ट होने से बचाता है। ऐसा माना जाता हैं कि अदरक आपके शरीर के रक्त प्रवाह को संतुलित करता है, जो माइग्रेन को रोकने के लिए लाभदायक होता हैं।
आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं।