सुबह खाली पेट बस एक चुटकी पानी के साथ ले लो, पुरे शरीर की अन्दर से सफाई कर देगा यह चीज ।

    नमस्कार दोस्तो, आज हम बात करेंगे की जीरे का पानी किन किन लोगो को पीना चाहिए और इसके क्या-क्या फायदे है ।
                               


जिन्हे दिल की बिमारी होती है, उनके choloestrol लेवेल को कम करने के लिए जीरे का पानी पिया जाता है।
जीरे का पानी पीने से स्किन प्रॉब्लम्स जैसे की पिंपल्स ,दाग-धब्बे से भी छुटकारा पाया जा सकता है ।
बॉडी का मेटबॉलिज़म बढ़ाने के लिए भी जीरे का पानी पिया जाता है ।
मसल्स मे अगर दर्द होता हो, तो जीरे का पानी ज़रूर पिए, क्यूंकी इससे ब्लड सर्क्युलेशन सही होता है ।