संजीवनी बूटी से कम नहीं है यह चीज, इसके सेवन से होते हैं विचित्र फायदे


दोस्तो आज हम इमली के औषधिय गुणों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं। बता दे कि इमली का वैज्ञानिक नाम तामारिन्‍दस इंडिका है। बता दे कि इमली के के पत्‍ते, फल, बीज या छाल सभी का औषधीय रूप में उपयोग किया जाता है। आईये चर्चा करते है इमली के औषधीय गुणों के बारें में।
  • दोस्तों यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो इमली का उपयोग जरूर करे। बता दे कि हमारे शरीर में एक एंजाइम होता है जो वसा को इक्‍हट्टा करने का काम करता है। इमली में हाइड्रोक्‍साइट्रिक एसिड या एचसीए मौजूद होते हैं जो वसा को एकत्रित होने से रोकने में मददकरते हैं                             
  • इमली में टारर्टेरिक एसिड, मैलिक एसिड और पोटेशियम की अच्‍छी मात्रा उपस्थित होती है, ये सभी घटक पाचन तंत्र को स्‍वस्‍थ्‍य बनाने में मदद करते हैं। यदि आप मधुमेह रोग से पीड़ित हैं तो आप इमली के फायदे प्राप्‍त कर सकते हैं। बता दे कि इमली में उपस्थित पोषक तत्‍व आपके शरीर में इंसुलिन और ग्‍लूकोज के स्‍तर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं।
  • दोस्तोे एक अध्‍ययन में बताया गया है कि क्षतिग्रस्‍त यकृत को इमली के पत्‍तों का सेवन करके बेहतर किया जा सकता है।