घर बैठे करें पार्लर जैसा स्पा

                     

अगर आप पॉर्लर में जा कर महँगी क्रीमों से करवाती है स्पा, तो अब आप घर बैठे ही बिना किसी कैमिकल वाली क्रीम के ही कर सकती हैं अपने बालों की देखभाल ओर लग सकती हैं पॉर्लर जैसी खूबसूरत।
                   
1 हरी मेहंदी,अंडा,कंडिशनर लें। इन सब समान को अच्छे से एक कांच के बरतन में मिला लें। पानी डालें और गाढ़ा घोल बना लें। अपने बालों पर क्रीम की तरह लगाये कम से कम एक घण्टा लगा कर रखें फिर पानी से धो दें। एक दिन बाद ही शैम्पू करें आप देखेंगे कि आपके बाल स्पा जैसे सुंदर ओर सिल्की बन गए 
2 इसके बिना आप कंडीशनर में अंडा मिक्स कर के अपने बालों पर लगायें पैक की तरह इसे आधा घण्टा लगा रहने दें। सूख जाने पर शेम्पू से धो दें, आप देखेंगे कि आपके बाल सिल्की ओर सीधे हो गए हैं।
3 कंडिशनर को बालों में सीधा एक एक लट पर लगायें ओर फिर शेंपू से धो दें गर्म पानी से अपने बालों को भांप दे फिर से कंडिशनर करें आपके बाल सीधे ओर सिल्की नज़र आने लगेंगे।

लड़कियां चेहरे को सुंदर बनाने के लिए पार्लर का चक्कर लगाती है| चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए कितने पैसे बर्बाद करती है हलाकि ब्यूटी पार्लर में जितने भी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल किए जाते हैं स्किन को फायदा नहीं बच के नुकसान ही करती है लेकिन यह पांच लोग नहीं समझ पाते हैं यही बार इन चीजों के इस्तेमाल से जक्सन का खराब हो जाता है आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ प्राकृतिक उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से चेहरा गोरा और चमकदार बनेगा|
                  

१ . अपने चेहरे को साफ करने के लिए पपीते के छिलके को सुखाकर पाउडर बना लें इस पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर चेहरे पर स्क्रब करें और थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ और गोरा बनेगा|

२ . स्किन को सुंदर और मुलायम बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में जैतून का तेल और गुलाब जल मिलाकर चेहरे और पानी से चेहरा धो लें|

३ . अगर चेहरे पर डार्क सर्कल की समस्या है तो बादाम तेल में शहद ककड़ी और बटाटे के मिश्रण बनाकर डाक सर्कल पर लगाए कुछ ही दिन इसके इस्तेमाल से डार्क सर्कल खत्म हो जाएंगे|
४ . रेखा पर निखार लाने के लिए बदाम तेल पपीता के छिलके का पाउडर और हल्दी पाउडर को मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट सुबह चेहरा धोने से 2-4 मिनट पहले चेहरे पर Skype करें और फिर चेहरा तो वैसा रोजाना करने से त्वचा मुलायम और गोरी बनती है|
५ . अगर इसी तरह चेहरे या शरीर के किसी हिस्से में चल गया हो और जले का दाग हो गया हो तो तुलसी और पुदीने की पत्ती का पेस्ट बनाकर कुछ दांव पर नियमित कुछ दिनों तक लगाने से दाग मिट जाता है