स्किन का बड़ा डॉक्टर है ऐलोवेरा, जानिए इसके लाभ

                               
एलोवेरा स्वाद में भले ही बहुत अजीब होता है, लेकिन यह गुणवत्ता से पूरी तरह भरपूर होता है। ऐलोवेरा के जैल और इसके रस से आपकी सेहत को एक ही नहीं बहुत सारे फायदे होते हैं और इससे आपकी स्किन भी बहुत ठीक रहती है और यह आपके पेट के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं ऐलोवेरा के उपयोग से आपके शरीर को क्या क्या फायदे होते हैं।

झुर्रियों से बचाव
- कई लोगों चेहरे पर पड़ने वाले झुर्रियों से बहुत परेशान रहते हैं, लेकिन ऐलोवेरा आपकी इस दिक्कत को भी दूर कर सकता है। ऐलोवेरा में विटामिन सी और की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जिससे आपकी स्किन में निखार भी आता है और आपकी स्किन टाइट बनी रहती है। इसके लिए नियमित रुप से एलोवेरा की मालिश भी करें। ऐलोवेरा का रस आपकी स्किन के लिए सनस्क्रीन का काम भी करता है, इसलिए धूप में निकलने से पहले ऐलोवेरा रस अवश्य लगा लें।
वजन घटाने में सहायक- ऐलोवेरा का रस आपके शरीर से अनावश्यक फैट को कम करने का काम भी करता है और इससे जल्द ही आपके वजन में बहुत कमी आती है। ऐलोवेरा का ज्यूस मेटाबॉलिज्म की प्रक्रिया के साथ शरीर को डिटॉक्स करके वेट लॉस के प्रक्रिया को बहुत ज्यादा बढ़ाता है। इससे ना सिर्फ वजन कम होता है, जबकि आपके शरीर में फुर्ती भी बनी रहती है।
दिल की बीमारियों में लाभदायक- एलोवेरा के नियमित सेवन से आपके शरीर में खून की वृद्धि भी होती है और इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक रहता है। अगर आपके शरीर में ब्लड
सर्कुलेशन ठीक रहता है तो दिल की बीमारियां होने का खतरा बहुत ही कम हो जाता है। साथ ही जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत होती है, उन्हें इसका इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए।
झड़ते बालों के लिए फायदेमंद- एलोवेरा में प्रोटेयलिक एंजाइम की मात्रा अधिक होती है, जो कि आपके सिर की डेड सेल्स रिपेयर होती है और धीरे-धीरे आपके बालों का टूटना भी बहुत कम हो जाता है। एलोवेरा एक कंडीशनर का काम करता है और इससे बाल भी चमकदार होते हैं। साथ ही एलोवेरा सिर में होने वाले खुजली, डैंड्रप से भी हमे निजात मिलती है।
कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है- कई रिसर्च में सामने आया है कि एलोवेरा शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को बहुत कम करता है और ब्लड शुगर की मात्रा को भी कंट्रोल रखता है। इसके सेवन से ब्लड ग्लूकोज का स्तर भी बहुत कम होता है और आप डायबिटीज जैसी बीमारियों से बचे भी रहते हैं।


                              


पतंजली का एलो वेरा जैल एक प्राकृतिक उत्पाद है जिसमें कोई ऐसा तत्व मिश्रित नहीं है जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सके| इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा की एक्ने की समस्या भी दूर हो जाती है | इसके इलावा ये त्वचा की मामूली चोटें और जलन इत्यादि में भी आराम दिलाता है |
ये उत्पाद उन लोगों के चेहरों से तेल को काफी कम कर देता है जिन लोगों की त्वचा तेलिय है | इसके अतिरिक्त ये जैल बालों पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है | रूखे ,बेजान और दो मुंह वाले बालों पर इस उत्पाद को लगाने से वह कोमल और सँभालने में आसान बन जाते हैं | इसके इलावा अगर बालों में रूसी की समस्या है तो जैल को हफ्ते में दो बार लगाने से आपकी ये समस्या काफी हद तक कम हो जाती है |
                               

इलावा जिन लोगों को मुहांसों की समस्या रहती है उन्हें भी इस उत्पाद के इस्तेमाल से आराम मिला है | इस उत्पाद के इस्तेमाल की विधि भी कठिन नहीं है | बस थोडा सा जैल हथेली पर ले चेहरे पर लगा लें | थोड़ी देर मालिश करने के बाद इसे त्वचा में समाने का मौका दें | शुरू में आपको एक चिपचिपा एहसास महसूस होगा लेकिन जैल के त्वचा में समाने के बाद आपको अपनी त्वचा नर्म और कोमल महसूस होगी |

पतंजलि एलो वेरा जैल उन सीमित उत्पादों में से है जो बहुत कम समय के इस्तेमाल से ही आपके चहरे पर असर दिखाना शुरू करते हैं | तो अगर आप भी अपने चहरे की त्वचा में सुधार लाना चाहती हैं तो ये उत्पाद आपके लिए अति उत्तम है | इसका इस्तेमाल नियमित रूप से करें और निश्चित रहे आपको निराशा नहीं होगी |
लेकिन ये ध्यान रखें की ये उत्पाद आपकी त्वचा के रंग में कोई परिवर्तन नहीं लाता है तो अगर आप गोरा रंग पाना चाहती हैं तो ये उत्पाद आपके लिए नहीं है | इसके इलावा जिन लोगों की त्वचा रूखी है उनके लिए इस उत्पाद का इस्तेमाल सही नहीं साबित होता है | इससे उनकी त्वचा और रूखी हो सकती है | सुझाव है की उत्पाद को इस्तेमाल करने से पहले अपनी त्वचा की स्थिति समझ लें |