बालों को सेहतमंद बनाए

१) अंडे का मास्क
नॉर्मल बालों के लिए एक अंडे का प्रयोग करें। यदि आपके बाल तैलीय हैं तो अंडे के सफेद भाग इस्‍तेमाल करना काफी रहेगा। बालों पर केवल अंडे के इस्‍तेमाल के साथ ही इसे अन्य प्रोटीन के साथ मिलाकर भी यूज कर सकते हैं। इस प्रकार का ट्रीटमेंट दो हफ्ते में एक बार करना चाहिए।अपने बालों के हिसाब से एक या दो अंडे लें। अंडे को लेकर इन्हें तब तक फैटे जब तक की पेस्ट झागदार न हो जाये और फिर इसे बालों की जड़ों पर आराम से लगाये। यह देख लें कि आपके बालों की जड़ों में यह पेस्ट ठीक से लग गया हो। इसके बाद शॉवर टोपी की सहायता से बालों को ढ़क लें और २0 मिनट तक कुछ न करें। २0 मिनट बाद शैम्पू और ताजे पानी से बालों को धो लें। यदि आप बाल धोने के दौरान आने वाली गंध से बचना चाहती हैं तो पानी में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिला लें।

२)दही
आप बालों को प्रोटीन ट्रीटमेंट देकर मुलायम बनाने के लिए दही जैसे डेयरी उत्पादों का भी उपयोग कर सकती हैं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड बालों की जड़ों को मजबूत करने साथ ही बालों को मुलायम भी बनाता है। असरदार कंडीशनिंग प्रोटीन ट्रीटमेंट के लिए अंडे और दही को मिलाकर लगाएं। बालों में तीन बड़ी चम्मच मलाई या दही की मसाज करें। इसे २0 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर शैम्पू कर लें। आप इस ट्रीटमेंट को प्रत्‍येक सप्‍ताह कर सकती हैं।