यदि आपके बाल झड़ रहे है तो ये आपके लिए है!

बाल गिरने और टूटने का सबसे बड़ा कारण हमारी बदलती लाइफ स्टाइल और खान पान है, इसके इलावा बालो की सही तरीके से देखभाल ना करने से भी बाल झड़ते है। आदमी हो या फिर औरत बाल झड़ने की समस्या से सभी परेशान है। मौसम बदलने और जगह बदलने की वजह से भी कुछ लोगो के बाल थोड़े बहुत गिरते है पर अगर बालो का झड़ना सामान्य से अधिक हो तो ये एक गंभीर समस्या है आज हम आपको कुछ बालो को झड़ने से रोकने के आयुर्वेदिक इलाज के बारे में बता रहे है, जिसके इस्तेमाल से बालो के टूटने और गिरने की समस्या से छुटकारा मिलेगा!

Copyright Holder: Dark11

जैतून के तेल को हल्का गरम कर ले और इसमें 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर एक लेप बना ले और नहाने से 15 मिनट पहले बालो पर लगाए इसे बाल गिरना बंद होंगे!

Copyright Holder: Dark11

अगर बालो में रुसी है और बाल झड़ते है तो कच्चे पपीते का लेप 10 से 15 मिनट के लिए सर पर लगाए कुछ दिनों में बालो से रुसी ख़तम हो जाएगी!

Copyright Holder: Dark11

मेहंदी में भरपूर पोषक तत्व होते है जो बालो के लिए अच्छा है मेहंदी को अंडे में मिलाकर लगाने से बाल झड़ने कम होते है!

दूध या दही में थोड़ा बेसन मिलाकर घोल बना ले और इससे बालो को धोये। इससे बालो में चमक आयेगी और बालो का गिरना भी कम होगा!

Copyright Holder: Dark11

बालो को लंबा करने के और बालो का गिरना रोकने के लिए 7 दिनों में एक बार रोजमेरी रोजमेरी तेल से बालों की मालिश करे!

Copyright Holder: Dark11

बालों में अंडा लगाने से बालो की जड़े मजबूत होती है बाल धोने से 1 घंटा पहले अंडा लगाये आपको इससे फ़ायदा होगा!

दोस्तों इन सबसे आपको लाभ होगा लेकिन थोड़ा समय लग सकता है क्योकि ये देसी नुस्के है और इनसे आपको साइड इफ़ेक्ट नहीं होगा