सोने से पहले शरीर के इस अंग पर लगाएं वैसलीन, फायदा देखकर दंग रह जाएंगे आप



वैसलीन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल सर्दियों में त्वचा को मुलायम और कोमल रखने के लिए ही करते है। पर क्या आप जानते है कि वैसलीन हमारे फ़टी एड़ियों को पूर्ण रूप से कोमल और मुलायम बनाने के लिए कितना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। इसलिए आज हम आपको बताएँगे की रात को सोने से पहले फ़टी एड़ियों पर वैसलीन कैसे लगाएं। जिससे एड़ियां पूर्ण रूप से मुलायम और कोमल हो जाए।
अगर आप भी फ़टी एड़ियों की समस्या से परेशान है, तो रोजाना रात को सोने से पहले अपने पैर को गर्म पानी में भिगोकर एड़ियों पर स्क्रबिंग कर अच्छी तरह साफ़ कर पोछ ले। उसके बाद वैसलीन लगाकर अच्छी तरह लगाकर मालिश कर मौजे पहन लें। उससे फ़टी एड़ियां 7 दिन में पुर्ण रूप से सही होने के साथ ही नींद भी अच्छी आएगी और आप काफी फ्रेश महसूस करेंगे।